Post

ICSI की तरफ से नई शिक्षा नीति पर वेबीनार, 60 से अधिक शिक्षाविदों ने लिया भाग

PNN India: द इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज आफ इंडिया (ICSI) फरीदाबाद चैप्टर की तरफ से “नई शिक्षा नीति-2020” पर 19-सितंबर-2020, दिन शनिवार को एक वेबीनार का आयोजन किया गया.

इस दौरान न्यू एजुकेशन पॉलिसी रिफॉर्म एंड इंपैक्ट एंड केरियर ऐज कंपनी सेक्रेट्री पर विधिवत व्याख्यान के लिए बतौर मुख्य अतिथि श्रेष्ठ तायल, आईआरएस-असिस्टेंट कमिश्नर आफ इनकम टैक्स उपस्थित हुए. जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर स्पीकर सीएस डॉ अजय गर्ग, कारपोरेट काउंसिल, चेयरमैन सीएस नीरज दीक्षित, चेयरमैन फरीदाबाद, मॉडरेटर सीएस, अरुण गोयल वाइस चेयरमैन फरीदाबाद, स्पेशल इनवाइटीस, सीएस डॉ जूही कोहोली, असिस्टेंट प्रोफेसर डीएवीआईएम फरीदाबाद, प्रोफेसर डॉ पारूल खन्ना वाइस प्रिंसिपल आईएमटी कॉलेज फरीदाबाद और सीएस डॉ मोनिका गोयल, डीन एफसीबीएस एमआर इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च एंड स्टडीज फरीदाबाद ने भी नई शिक्षा नीति पर अपने अपने विचार रखें.

मुख्य अतिथि ने वेबीनार के माध्यम से कंपनी सेक्रेट्रीज के बारे में विस्तार से व्याख्यान के साथ-साथ इस क्षेत्र में अवसर पर विशेष प्रकाश डाला.

इसके साथ ही स्पीकर सीएस डॉ अजय गर्ग ने नई शिक्षा नीति-2020 पर जिक्र किया.

वहीं ICSI के चेयरमैन सीएस नीरज दीक्षित ने वेबीनार में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया.

दरअसल, उक्त कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किया गया. वेबीनार के उपरांत सभी पार्टिसिपेंट्स को संस्था की तरफ से सर्टिफिकेट भी वितरित किया गया.

वेबीनार में सीएस अनमोल नकरा सेक्रेटरी, सुमन अय्यर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर आदि ने भी भाग लिया.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique