Post

आज से लगेंगी 9वी और 11वीं की कक्षाएं, लेकिन इस वजह से बच्चे आ रहे हैं कम

PNN/ Faridabad: हरियाणा सरकार गत दिनों 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति देने के बाद अब दूसरे चरण में 21 दिसंबर, सोमवार से कक्षा-9वीं और 11वीं के लिए स्कूल खोले जाएंगे। लेकिन अभी भी छात्र नाम मात्र को ही उपस्थित हो रहे हैं।

हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल्स कांफ्रेंस के अध्ध्यक्ष सुरेश चंद्र श्योराण ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें शिक्षा विभाग से इस आशय के आदेश मिले हैं।

गौरतलब है, नवंबर में लगभग 200 छात्रों को कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद हरियाणा सरकार ने स्कूल बंद कर दिए थे।

हाल ही में कक्षा 10 और 12 तक के लिए स्कूल खोले गए, लेकिन इनमें केवल 5-10 प्रतिशत ही हाजिरी दर्ज की गई।

एक अन्य स्कूल संचालक ने बताया कि कोरोना के कारण न केवल छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो रही है, बल्कि स्कूलों की आर्थिक स्थिति भी पूरी तरह बिगड़ गई है।

स्ंचालक ने बताया कि अभी कक्षा 10वीं और 12वीं तक खोले गए, उनमें हाजिरी बहुत कम आ रही है। इसका मुख्य कारण है कि सरकार ने छात्रों का स्वास्थ्य प्रमाणपत्र आवश्यक किया हुआ है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य प्रमाणपत्र की अनिवार्यता उचित है, लेकिन इसके लिए स्कूलों में ही विशेष व्यवस्था होनी चाहिए, न कि छात्र को अस्पतालों के चक्कर काटना पड़े।

यह भी पढ़ें-

कोरोना के नए किस्म से लंदन में दहशत, PM जॉनसन ने लगाया सख्त लॉकडाउन

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique