Post

हरियाणा के इस जिले में 33 छात्र, 7 शिक्षक, 9 डॉक्टर हुए कोरोना संक्रमित

PNN India: हिसार जिले में शिक्षण संस्थाएं कोरोना संक्रमण से अब अछूते नहीं रहे। शिक्षण संस्थानों में पिछले 3 दिनों से कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को जिला मलेरिया शाखा कार्यालय की रिपोर्ट अनुसार अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के 33 छात्र-छात्राएं और 7 सरकारी व गैर सरकारी शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले। इसके अलावा जिले के अलग-अलग अस्पतालों के 9 चिकित्सक संक्रमित मिले। इसके अलावा पीएलए निवासी एडवोकेट, सिविल अस्पताल की सैक्टर 9-11 निवासी नर्स और सातरोड निवासी एक पुलिस कर्मी संक्रमित मिले।

गौरतलब है कि दीपावली के बाद कोरोना संक्रमण ने 1 दिन गति कम करने के बाद फिर रफ्तार पकड़ ली है।
जिला मलेरिया शाखा कार्यालय में आई रिपोर्ट में बुधवार को 1 दिन में सर्वाधिक रिकॉर्ड तोड़ 351 लोग संक्रमित मिले।
इससे पहले 1 दिन में 4 नवम्बर को सर्वाधिक 302 लोग संक्रमित मिले थे।
इसके अलावा 4 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है।

अब तक 193 की मृत्यु

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. जया गोयल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण 4 और लोगों की मौत हो गई है।
गांव प्रभुवाला निवासी 46 वर्षीय टीचर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। उनको कई शारीरिक दिक्कतें थी।
इसके अलावा गांव मोठ निवासी 85 वर्षीय व्यक्ति ने अग्रोहा मैडीकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। उनको अस्थमा की दिक्कत थी।
हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी की 82 वर्षीय महिला ने भी अग्रोहा मैडीकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। उनको उच्च रक्तचाप और कई शारीरिक दिक्कतें थी।
अर्बन एस्टेट निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति ने दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।
जिले में कोरोना से अब तक 193 लोग जान गवां चुके हैं और कुल 13,892 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।

हिसार सीएमओ डॉ. रत्ना भारती ने कहा कि बच्चों के लगातार संक्रमित मिलने के कारण जिले में अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें बच्चे और अध्यापकों के सैंपल लिए जाएंगे। पीजीआईएमएस के कुलपति डॉ. ओपी कालरा भी मानते हैं कि बच्चों व किशोरों में भी कोरोना का रिस्क है लेकिन वैक्सीन आने तक इंतजार करना होगा। अब 18 से कम आयु वालों को कोरोना से अधिक अलर्ट रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें-

COVID19 वैक्सीन कबतक और कितने में मिलेगी…यहां देखें

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique