Post

कॉलेज में यूजी की सीटें बढ़ाई जाने की मांग, एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

PNN/ Faridabad: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) फरीदाबाद इकाई के कार्यकर्ताओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कॉलेज प्रिंसपल एम.के.गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। कंचन डागर ने कहा कि 60%-80% अंक प्राप्त करने वाले छात्र भी दाखिले के बिना कॉलेजो में धक्के खा रहे है। ऐसे में यूजी की कक्षाओं (बी.एससी , बी.कॉम , बी.ए , बीबीए, बीसीए ) कि यूजी की 20% सीटें बढ़ाई जाए, फरीदाबाद जिले में कुछ ही सरकारी कालेज है जिनमें सभी में सीटें भर चुकी है। और हजारों बच्चे दाखिला लेने से वंचित रह गए हैं। ऐसे में छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए, स्नातक बी.ए, बी. कॉम, बीसीए, बीबीए) कक्षाओं में 20% सीट बढा देनी चाहिए।

छात्र नेता पुनित चौधरी ने कहा लगभग सभी कोर्सों के सीटें भर चुकी है और जो छात्र रह गए हैं, उनके लिए 20% सीटें बढ़ाई जाए ताकि छात्रों का दाखिला हो सके‌। दाखिले से वंचित रह गए और ऊपर से कम सीटे होने की वजह से भरी संख्या में छात्रों को दाखिल नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में यूजी-पीजी की कक्षाओं में सीटें बढ़ाकर छात्रों को राहत देनी चाहिए। मिडिया प्रमुख रवि पाण्डेय ने बताया की फरीदाबाद शहर का पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सबसे बड़ा कॉलेज है जिसमे लगभग सभी विषयों के कोर्स उपलब्ध है। प्राइवेट कॉलेजो की तुलना में नेहरू कालेज में फीस भी बहुत कम है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों एवं मध्यम वर्गीय परिवार का ध्यान इस कॉलेज की तरफ रहता है। अभाविप मागं करतीं हैं कि जल्द से जल्द यूजीपीजी सीटें बढ़ाकर छात्रों को राहत दीया जाए। इस अवसर पर छात्र नेता संजीव अत्री, गौरव, अंजय, हिमांशु, रोहित, गौरव ठाकुर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-

सिंथेसिस एंड कैरेक्टराइजेशन ऑफ नैनोमैटिरियल्स’ विषय पर शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique