
PNN/ Faridabad: प्रदेश में सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021-22 के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग व्यवसायों में दाखिले हेतू ऑनलाईन आवेदन https://itiharyanaadmissions.nic.in/ पर 30 सितंबर कर सकते है।
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग से दी गई जानकारी के अनुसार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021-22 के लिए दाखिले 30 सितंबर तक ऑनलाईन कर सकते है। विवरण पत्रिका, संस्थानों की सूची एवं दाखिले के लिये उपलब्ध संस्थानवार सीटों के बारे में सूचना बेबसाईट पर उपलब्ध होगी। विभिन्न दाखिला चरणों हेतू मैरिट एवं सीट अलाअमैंट जारी होने के पूर्ण कार्यक्रम के बारे में सूचना दाखिला वेबसाईट पर 25 सितंबर से उपलब्ध होगी। प्रार्थी दाखिला के बारे में बेबसाईट पर नियमित अवलोकन करते रहे। प्रार्थियों को शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थाई निवासी इत्यादि मूल प्रमाण-पत्रों की स्कैन प्रतियां दाखिला फार्म के साथ ही आवश्यकतानुसार अपलोड करनी होगी। दाखिले के इच्छुक प्रार्थियों के पास ई-मेल आईडी, निजी मोबाईल नंबर, परिवार पहचान पत्र एवं आधार नंबर होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें- टीचर डे: शिक्षक और छात्रों के बीच में दूरी आ गई है: करमजीत शर्मा
