
पाल स्कूल में मनाया गया बसंत पंचमी पर्व
PNN/ Faridabad: गोंछी गांव सेक्टर-54 स्थित, पाल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया. कोरोनाकाल की वजह से हालांकि स्कूल कैंपस में बच्चों की जमावड़ा कम देखने को मिला लेकिन पर्व की रस्म अदायगी और इसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. स्कूल के चेयरमैन आरसी पाल ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के समीप दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर सुख-समृद्धि कि आशीष मांगा.
वही स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना पांडे व अध्यापकों ने बच्चों को बसंत पंचमी पर्व की महत्वता और मां सरस्वती की पूजा के बारे में बताते हुए कहा कि बसंत सभी मौसम का राजा माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार यह दिन बुद्धि और विद्या की देवी सरस्वती को समर्पित होता है. इस दौरान न तो ज्यादा ही गर्मी होती है और न ही ज्यादा ठंड होती है और यही वजह है कि बसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा कहा जाता है. इस दिन माता सरस्वती की खास पूजा की जाती है और उन्हें पीले रंग से बनी चीज़ों का भोग भी लगाया जाता है. इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा. अंत में बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया.
यह भी पढ़ें- BoI, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया समेत ये 4 बैंक होंगे प्राइवेट
