Post

भारतीय विद्या कुंज स्कूल के बच्चों ने धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी

PNN/ Faridabad: पल्ला स्थित, भारतीय विद्या कुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल (BVKS) के प्रांगण में बसंत पंचमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया. सर्वप्रथम प्रिंसिपल डॉ कुसुम शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किए एवं पुष्प अर्पित कर मां की आराधना की। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, गीत, कविता, भाषण, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बसंत पंचमी का महत्व बताया।
डॉ कुसुम शर्मा ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है। जिसका मुख्य लक्ष्य मां सरस्वती के चरणों में विद्या का वरदान प्राप्त करना है।
उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे पवित्र त्योहार है जिसमें सभी अध्यापक व बच्चे मां सरस्वती के चरणों में बैठकर विद्या का वरदान पाने के लिए उनकी पूजा अर्चना करते है। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी का त्योहार हर वर्ष फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में पंचमी के दिन मनाया जाता है। इस अवसर पर  स्कूल का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें- प्रेमी जोड़ों के लिए खुशखबरी, घर से भागना चाहते हैं तो यह खबर जरूर देखें

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique