
PNN/ Faridabad: Echelon Institute of technology, Faridabad में क्रिकेट टूर्नामेंट बड़े ही ज़ोरदार तरीक़े से अपना रंग दिखा रहा है। इसमें हर रोज़ अलग अलग टीमें हिस्सा लेती हैं और जीतने वाले को इनाम से नवाज़ा जाता है। Echelon Premier league (EPL) का यह 8वाँ दिन था और 20वाँ मैच था.
20 वाँ मैच ब्लू एंजल स्कूल और शिव पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया. ब्लू एंजल ग्लोबल स्कूल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी को चुना. शिव पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 विकेट खोकर 61 रन बनाए.
जिसमें सर्वाधिक रन राहुल ने 16 रन और सौरव ने 12 रन बनाकर अपनी टीम को बढ़त दिलायी. विकेट की बात करें तो विशाल ने 2 और सौरव ने 1 विकेट लिया. ब्लू एंजल्स ग्लोबल स्कूल ने जवाब में अपने 4 विकेट खोकर 67 रन बड़े ही आसानी से हासिल कर लिए. बल्लेबाज शिवम ने 38 रन और हरीश ने 15 रन बनाए. गेंदबाज़ी की बात करें तो मंथन ने 3 विकेट हासिल किए. ब्लू एंजल्स ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया. Echelon मैन ऑफ़ द मैच मंथन बने. जिन लोगों ने 3 विकेट और 4 कैच पकड़ी. Cornitos बेस्ट कैच ऑफ़ द मैच सोहित को चुना गया.
यह भी पढ़ें- रोमांचक मुकाबले में RPCA की 13 रनों से हुई जीत
