
PNN/ Faridabad: सरपंच चौक स्थित, बी.एम. कॉन्वेंट स्कूल (BM School) में शुक्रवार को क्रिसमस दिवस धूमधाम से आयोजित किया गया. स्कूल की प्रिंसिपल, नीलम धीमान ने बताया कि क्रिसमस दिवस पर नर्सरी, यूकेजी, एलकेजी कक्षा के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और प्रथम से लेकर पंचम क्लास तक नाटकीय प्रस्तुतीकरण किया गया. तत्पश्चात अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने संयुक्त रुप से क्रिसमस केक काट वितरित किया. छात्र-छात्राओं ने डांस व कविता नाटक प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया. सांता क्लाज बनकर उपहार में टाफी, चाकलेट ,पेंसिल, पेन , इत्यादि गिफ्ट दिए.
स्कूल के डायरेक्टर, सुनील गौतम ने बाल विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि समय-समय पर मनाए गए पर्व एवं सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों के मनोबल को बढ़ाती हैं. उन्होंने अंत में विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को क्रिसमस की बधाई दी. वहीं पर्व को लेकर बच्चों में उत्साह दिखा.
यह भी पढ़ें- मां अपने बच्चे को जीवनपर्यंत सही शिक्षा देती है: सुनील गौतम
