
PNN/ Faridabad: पल्ला स्थित, भारतीय विद्या कुंज सी. से. स्कूल में सोमवार को ग्रीन डे (Green Day) का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों की कई प्रतियोगिताएं कराई गईं. यहां बच्चों को पर्यावरण के बारे में भी बताया गया.
- इस अवसर पर कार्यक्रम में सभी बच्चे हरी रंग की पोशाकों में स्कूल आए. यहां बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. बच्चों को पर्यावरण के बारे में जानकारी दी गई.
बच्चों को स्कूल की प्रिंसिपल कुसुम शर्मा ने पर्यावरण के लिए पौध लगाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए हरी सब्जियों को खाना चाहिए. इनसे हमे पोषक तत्व मिलते हैं. यहां बच्चों ने ग्रीन कलर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया. स्कूल में अध्यापकों ने विद्यार्थियों से पौधारोपण भी कराया.
यह भी पढ़ें- BVKS में जन्माष्टमी पर्व की धूम, छात्रों ने इस्कॉन टेंपल किया भ्रमण
