Post

BVKS के छात्रों ने पौधारोपण कर दिया संदेश

PNN/ Faridabad: पल्ला स्थित भारतीय विद्या कुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल (BVKS) के विद्यार्थियों ने हमारे सपनों का शहर को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया. पौधे लगाएं वृक्ष बचाएं संदेश देने के लिए पौधारोपण का आयोजन किया गया. इस मौके स्कूल के विद्यार्थियों सहित विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ कुसुम शर्मा की ओर से पौधारोपण किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य शहर के पर्यावरण को स्वच्छ रखना था. स्कूल की प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को पौधों के महत्व के बारे में बताया और उन्हें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया. क्योंकि पौधे से ही धरती पर जीवन संभव है. इसी लिए हर एक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिएBVKS students

दरअसल, स्कूल की ओर से 1 सप्ताह के लिए शुरू की गई ‘पौधे लगाएं वृक्ष बचाएं’ मुहिम के तहत स्कूल में अध्यापकों व नर्सरी से 12वीं कक्षा के बच्चों ने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया. प्रिंसिपल डॉ कुसुम शर्मा ने बताया कि यह अभियान विद्यालय की ओर से भविष्य में चलता रहेगा. अंत में स्कूल के अध्यापकों ने संयुक्त रूप से कहा कि लोग आगे आकर पौधरोपण कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. पर्यावरण बचाने के लिए पौधरोपण अति आवश्यक है. आज के समय में छाया की सबको जरूरत है लेकिन पौधे लगाना कोई नहीं चाहता है. आज हम पौधे लगाकर अपना कल सुरक्षित कर सकते हैं. पौधे लगाना देश के प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी बनती है. स्कूल के बच्चों व अध्यापकों ने पौधरोपण के साथ-साथ उनके सरंक्षण को लेकर भी संकल्प लिया.

Also read this- ICSI Faridabad students argued on Global Business

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique