
PNN/ Faridabad: समयपुर रोड स्थित, नव्यम इंटरनेशनल स्कूल में 5वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में सेशन 2020-21 के शैक्षणिक स्तर में पढ़ाई, खेलों सहित अन्य गतिविधियों में टाप करने वाले 30 विद्यार्थियों को अवार्ड, ट्राफियां सार्टिफिकेट वितरित किए गए. वहीं इस अवधि के दौरान उच्च स्तर की शिक्षा उपलब्ध करवाने, स्कूल एक्टिविटी में बच्चों का मार्गदर्शन करने वाले 8 अध्यापकों को भी विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया. बतौर चीफ गेस्ट स्कूल के चेयरमैन शेर सिंह ने मेधावी छात्रों को अवार्ड, ट्राफियां सार्टिफिकेट वितरित किए.
स्कूल प्रिंसिपल करमजीत शर्मा ने विद्यार्थियों का हौसला अफजाई किया और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया जो नव्यम इंटरनेशनल स्कूल को अपना परिवार मानकर बच्चों की चौमुखी विकास के लिए यहां दाखिला कराते हैं. इस मौके पर समस्त शिक्षक स्टाफ रहा.