
PNN/ Faridabad: विद्यालय शिक्षा निदेशालय 27 दिसंबर को एक पत्र जारी कर बताया है कि (1से 15 जनवरी) तक विंटर वेकेशन के दौरान भी 9वी से 12वी तक की कक्षाएं लगाई जा सकेंगी, लेकिन कुछ नियमों का पालन भी अंकित किया गया है.

लेटर में यह स्पष्ट किया गया है कि सभी प्राइवेट स्कूलों में उक्त कक्षाएं सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लगाई जाएंगी. इसके साथ ही सभी क्लास रूम में लाइटिंग और हिटिंग का पूरा बंदोबस्त होना चाहिए. और इसका कोई भी अतिरिक्त शुल्क अभिभावकों से नहीं वसूला जाएगा.
