
PNN/ Faridabad: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) सेक्टर-16 फरीदाबाद की शाखा में “स्टूडेंट्स मंथ सेलिब्रेशन” प्रोग्राम के तहत आज “क्रॉस कोर्स कंपनी लॉ एंड टैक्स लॉ” (Crash Course on Company Law and Tax Law) कोर्स शुरू किया गया. जिसमें संस्था के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन क्लास ज्वाइन कर कंपनी लॉ के बारे में जानकारी हासिल की. यह कोर्स संस्थान द्वारा आयोजित अगस्त सत्र के एग्जाम के लिए एप्लीकेबल है. इस मौके पर संस्थान के स्टाफ भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- ICSI फरीदाबाद में वर्ल्ड पापुलेशन डे पर कंपटीशन का आयोजन
