चेयरपर्सन सीएस प्रीति वर्मा ने CS Students को कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी
Pnn/ Noida: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI Noida Chapter) “स्टूडेंट्स मंथ” -जुलाई-2023 मना रहा है और आज यानी 18 जुलाई, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस पर मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम संस्थान के फेलो सदस्य सीएस मनीष राकेश की उपस्थिति में आयोजित किया गया.
मूट कोर्ट छात्रों के लिए सबसे रोमांचक गतिविधियों में से एक है. मूट कोर्ट में कार्यवाही वास्तविक जीवन की अदालती कार्यवाही का दर्पण होती है. गतिविधि का उद्देश्य छात्रों को यह समझने में मदद करना है कि वास्तविक अदालतें कैसे काम करती हैं और उनकी उचित आचार संहिता, ड्रेस कोड का महत्व और औपचारिक भाषा का उपयोग कैसे होता है. मूटिंग किसी के बोलने, लिखने के कौशल और अनुसंधान कौशल को विकसित करने का एक शानदार तरीका है. विवादास्पद अदालतों में भाग लेना न केवल उभरते अधिवक्ताओं के लिए बल्कि भविष्य के न्यायाधीशों और मध्यस्थों के लिए भी बहुत अच्छा है.
नोएडा चैप्टर की चेयरपर्सन सीएस प्रीति वर्मा ने भी छात्रों को पार्टी विवादों में शामिल कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी. ये प्रतियोगिताएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती हैं जो पेशेवर, वकील या न्यायाधीश बनना चाहते हैं. इस तरह के अभ्यास से संचार और अनुसंधान के विकास को बढ़ावा मिलता है.
अंत में, नोएडा चैप्टर की ओर से सीएस मनीष राकेश को कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके योगदान के लिए सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. इस दौरान चैप्टर के अधिकारी भी मौजूद रहे.