Post

JHYS स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया दिवाली पर्व

PNN/ Faridabad: जनहित युवा समिति (JHYS) किड्स स्कूल, नगला एनक्लेव पार्ट-1 नियर काली मंदिर में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाई। अलग-अलग डिजाइन की रंगोली बनाकर छात्रों ने अध्यापकों की वाहवाही लूटी। स्कूल अध्यापकों ने भी बच्चों की प्रतिभा को खूब सराहा।

JHYS School

स्कूल के चेयरमैन ए.के मोहंती ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि दीवाली महोत्सव धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक चलता है। पहले दिन आयुर्वेद और औषधियों के देवता धनवंतरि की पूजा, चतुर्दशी तिथि पर धर्मराज यम की पूजा और दीपदान, अमावस्या पर लक्ष्मी जी की पूजा के साथ दीवाली मनाई जाती है। दीवाली के बाद गोवर्धन पूजा और भाई-दूज का त्योहार मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी के पास बहुत सारा धन है, लेकिन सुख एवं शांति न हो तो उसे धनलक्ष्मी से सम्पन्न नहीं कहा जा सकता। सुख, शांति एवं समृद्धि की अनुभूति के लिए स्वस्थ रहना आवश्यक है। धन-दौलत कभी भी सुख, शांति, सुकून एवं समृद्धि प्रदान नहीं कर सकती।

यह भी पढ़ें- JHYS किड्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique