
डॉ स्मृति ने मानव अधिकार स्कूल के बच्चों की डेंटल चेकअप, बचाव के तरीके बताए
PNN/ Faridabad: राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम (National Mouthguard Programme) के तहत शुक्रवार को 22 फुट रोड सब्जी मंडी सेक्टर-23 फरीदाबाद स्थित, मानव अधिकार स्कूल में शिविर लगाया गया। जिसमें स्कूली बच्चों के दांतों की जांच की गई तथा उन्हें मुंह में होने वाले बीमारियों एवं उनसे बचाव की जानकारी दी गई। शिविर में डेंटल सर्जन डॉ स्मृति ने सेवाएं देते हुए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के दांतो की जांच की। उन्हें प्रतिदिन ब्रश करने, रात में ब्रश करके सोने, दांतों की सफाई के लिए डेंटल फ्लॉस का प्रयोग करने, मीठे चिपकने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन कम से कम करने, कोल्ड ड्रिंक्स, धूम्रपान-तंबाकू का सेवन नहीं करने, मुंह की सफाई रखने आदि की जानकारी दी। साथ ही मुंह में होने वाले रोगों एवं उनके बचाव से भी बच्चों को अवगत कराया।
इसके अलावा इस दौरान कोविड-19 आरटीपीसीआर रेंडम सेंपलिंग भी किया गया, और डॉ सुभानी-एम.ओ द्वारा सभी को कोरोना की सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया गया। अंत में स्कूल संचालक ने आए हुए स्वास्थ्य टीम की विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार 5 लाख विद्यार्थियों को बांटेगी टैबलेट, इन विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
