
PNN/ Faridabad: सेक्टर-45 स्थित, वर्धमान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने मन-मस्तिष्क के भावों को रंगों के जरिए ड्राइंग शीट पर उकेरा. विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों पर रंगों के सहारे अपनी प्रतिभा दिखाने की छूट थी.
प्रतियोगिता में छठवीं कक्षा से दसवीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल थे. स्कूल की वाइस प्रिंसिपल मोनिका जैन ने प्रतियोगी बच्चों के बीच घूम-घूम कर उनका एवं उनके साथ आए अभिभावकों उत्साह बढ़ाया.
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सुमन जैन ने कहा कि बच्चों के जीवन में शिक्षा के साथ-साथ कला का अपना महत्व है. विभिन्न रंगों के जरिए विद्यार्थी अपने शब्दों व विचारों को कैनवस उकेरता है. इसके अलावा कला मानसिक तनाव को दूर करने का सबसे अच्छा साधन है. इस दौरान स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहा.
यह भी पढ़ें- वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल में बसंत पंचमी का आयोजन