
PNN/ Faridabad: डी.एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल (DS Memorial Public School), राजीव कॉलोनी सेक्टर-56a फरीदाबाद में बच्चों की ओर से दीवाली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूल की ओर से विभिन्न गतिविधियां करवाई गई, जिसमें दीया-सजावट, रंगोली मेकिंग, ग्रीटिग कार्ड मेकिग एवं नृत्य की प्रस्तुति प्रमुख थी।
कार्यक्रम में स्कूल के बड़े बच्चों द्वारा कक्षा की सफाई और सजावट की गतिविधि की गई। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में कविता, भाषण और भजन द्वारा अपनी खुशी को व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की चेयरमैन उषा तंवर ने दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि दीवाली महोत्सव धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक चलता है। पहले दिन आयुर्वेद और औषधियों के देवता धनवंतरि की पूजा, चतुर्दशी तिथि पर धर्मराज यम की पूजा और दीपदान, अमावस्या पर लक्ष्मी जी की पूजा के साथ दीवाली मनाई जाती है। दीवाली के बाद गोवर्धन पूजा और भाई-दूज का त्योहार मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी के पास बहुत सारा धन है, लेकिन सुख एवं शांति न हो तो उसे धनलक्ष्मी से सम्पन्न नहीं कहा जा सकता। सुख, शांति एवं समृद्धि की अनुभूति के लिए स्वस्थ रहना आवश्यक है। धन-दौलत कभी भी सुख, शांति, सुकून एवं समृद्धि प्रदान नहीं कर सकती।
वही स्कूल सेक्रेटरी मनीष तंवर ने एक कहानी के माध्यम से सद्बुद्धि के साथ ज्ञानपूर्वक धन का सदुपयोग करने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापकों ने सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान ‘दीपक सजाओ प्रतियोगिता’ का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
यह भी पढ़ें- हरियाणा फ्री लैपटॉप योजना, विद्यार्थी ऐसे उठा सकते हैं लाभ
