
भारतीय विद्या कुंज स्कूल में बच्चों ने मनाया Earth Day, प्रिंसिपल ने कहा बच्चे हो रहे हैं जागरूक
PNN/ Faridabad: पल्ला स्थित, भारतीय विद्या कुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल (BVKS) में विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, कविता-पाठ, लघु नाटिका आदि से धरती के संरक्षण का संदेश दिया. पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य को सभी के सामने रखा. जिसको दर्शकों ने खूब सराहा.
स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ कुसुम शर्मा ने बच्चों से पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त करने में सहयोग करने कहा. उन्होंने कहा कि पेड़ हैं तो हम हैं, इसके बिना धरती पर जीवन संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम के आयोजन से यह स्पष्ट है कि आने वाली पीढ़ी पृथ्वी के प्रति एवं जलवायु परिवर्तन के प्रति अपनी जिम्मेदारी को काफी अच्छे तरीके से जानती है तथा हमें इस पृथ्वी को धरोहर के रूप में बचाना होगा. बच्चों द्वारा आयोजित “अर्थ डे” को सफल बनाने में स्कूल के समस्त स्टाफ का अहम योगदान रहा.
यह भी पढ़ें- Pt. L.R College के छात्रों का टीकमशाह कंपनी में सिलेक्शन
