
मॉडर्न बीपी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा तैयार “सोशल डिस्टेंसिंग कार्ड” के मुरीद हुए शिक्षामंत्री
PNN/ Faridabad: मॉडर्न बी.पी पब्लिक स्कूल के 4 छात्रों द्वारा कोरोना के मद्देनजर बनाए गए “सोशल डिस्टेंसिंग कार्ड” की चर्चा हर जगह हो रही है. शहर के पुलिस कमिश्नर द्वारा बच्चों के इस महान कार्य की सराहना के बाद अब प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी बच्चों द्वारा तैयार किए गए स्मार्ट कार्ड की जमकर तारीफ की है और उन्होंने बच्चों की इस मेहनत के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन का भी धन्यवाद किया जो बच्चों को इस काबिल बनाया.
दरअसल, स्कूल के विद्यार्थी रितिका सिंह, मानसी राघव, दुष्यंत सिंह और अजय भंडारी द्वारा तैयार किए गए सोशल डिस्टेंसिंग कार्ड कैसे कोरोना महामारी को रोकने में कारगर साबित हो रही है के बारे में उक्त विद्यार्थी अपने अध्यापक नवीन जोशी एवं एक अन्य शिक्षिका संघ शिक्षा मंत्री से चंडीगढ़ उनके निवास स्थान पर मुलाकात किए. विद्यार्थियों ने स्मार्ट कार्ड के बारे में शिक्षामंत्री को विधिवत जानकारी दी, जिससे वे (शिक्षामंत्री) काफी प्रभावित हुए, बच्चों के मेहनत को सराहते हुए इसे चमत्कार बताया और आगे भी ऐसे ही खोज करते रहने की प्रेरणा दी.
वहीं इस मौके पर PNN से बात करते हुए शिक्षक नवीन जोशी ने कहा कि मॉडर्न बी.पी पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सदैव कुछ नया करने का अवसर प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र परमार और चेयरमैन ओपी परमार का बहुत मार्गदर्शन रहा.

गौरतलब है, स्कूली छात्रों ने एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक कार्ड इजाद किया है जोकि सामाजिक दूरी बनाए रखने में सक्षम है. यह कार्ड 1 मीटर से कम दूरी होने पर किसी भी दूसरे इंसान के नजदीक आने पर अलर्ट कर देता है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें साथ ही इसमें एलईडी लाइट जलती है जो हमें चेतावनी भी देती है. इसमें एक विशेषता यह भी है यदि कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति हमारे आस पास आता है, जिसने अपने आप को आरोग्य सेतु एप द्वारा अपडेट किया हुआ है तो इस पर लगी एक एलईडी लाईट अपने आप जलने लगती है, जो हमें अलर्ट कर देती है और इसमें एक स्पीकर लगाया गया है, जो वॉइस मैसेज द्वारा चेतावनी देता है.
यह भी पढ़ें-
पूर्व मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर निशुल्क कोरोना जांच कैंप का आयोजन
