Post

ICSI के 52वें स्थापना दिवस पर फरीदाबाद चैप्टर द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन

PNN/ Faridabad: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने 4-अक्टूबर 2020 को अपना 52वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. इसी कड़ी में फरीदाबाद स्थित शाखा कार्यालय में 3 अक्टूबर दिन शनिवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सामुदायिक विकास, युवाओं की लामबंदी, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की दिशा में संस्थान के सदस्यों एवं विद्यार्थियों के लिए फिट इंडिया – फिट आईसीएसआई जुम्बाथॉन का आयोजन आदि खास कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक बनना शामिल था.

इसी क्रम में कार्य करते हुए फरीदाबाद चैप्टर मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन सीएस नीरज दीक्षित और सेक्रेटरी सीएस अनमोल नकरा ने जिले के विभिन्न गांव में जाकर सरपंचों से विशेष मुलाकात की एवं संस्थान द्वारा प्रकाशित “मॉडल गवर्नेंस कोड फार ग्राम पंचायत ( बुक)” भेंट किया. उन्होंने गवर्नेंस कोड से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार में जानकारी भी दिया.

यह भी पढ़ें-

इन शर्तों के साथ 15 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, कोचिंग सेंटर और कॉलेज

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique