
PNN/ Faridabad: गांव पलवली स्थित, गुरुकुल विद्या मंदिर स्कूल (Gurukul School) के बच्चों को पिकनिक पर प्रतापगढ़ ले जाया गया. पिकनिक भ्रमण में लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस दौरान बच्चों ने जमकर मस्ती की. बच्चों ने रंग बिरंगे फूलों के बीच झूले का लुफ्त उठाया, और शिक्षिकाओं के साथ विभिन्न प्रकार के खेलों का आनंद लिया.
मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल मंजू बजाज ने कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चों को भ्रमण कराने से उनमें खुशियों का संचार होता है और मानसिक तंदुरुस्ती बढ़ती है.
वही स्कूल के चेयरमैन गुलशन बजाज ने कहा कि प्रतापगढ़ की एडवेंचर स्पोर्ट्स वेन्यू ने छात्रों को खेल, ग्रामीण गतिविधियों, साहसिक गतिविधियों और हमारे देश की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी ऐसी गतिविधियों की अधिकता में डुबकी लगाने का एक सही अवसर प्रदान किया, जो छात्रों को हमारी विविध विरासत के करीब लाती हैं. यह वास्तव में शिक्षार्थियों के लिए एक रोमांचक और मजेदार अनुभव था क्योंकि उन्होंने खूब मस्ती करते हुए यादें बनाईं.
यह भी पढ़ें- KM School के बच्चों ने यातायात नियमों के पालन की ली शपथ
