
PNN/ Faridabad: तिगांव विधानसभा के टीका वली गांव स्थित, गुरुकुल विद्या मंदिर स्कूल (Gurukul Vidya Mandir School) में आज विश्व पृथ्वी (Earth Day) दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन गुलशन बजाज ने छात्रों को पृथ्वी दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि इस संसार में मां को भगवान से भी बढ़कर स्थान दिया गया है, क्योंकि वो न सिर्फ हमें जन्म देती है बल्कि हमें पाल पोसकर जीने और इस दुनिया में रहने के लायक बनाते हैं. उसी प्रकार यह पृथ्वी भी एक मां ही है जो हमें न सिर्फ जीने के लिए स्थान देती है, बल्कि हमें भोजन भी देती है. इसी पृथ्वी से हमें जीने के लिए हवा मिलती है.
इस दिवस के अतंर्गत नर्सरी से यूकेजी बच्चों रंग-बिरंगे पोशाक पहन कर आए, नन्हें बच्चे इन रंग बिरगे पोशाकों में बहुत सुंदर लग रहे थे, जिन्होंने सब का मन मोह लिया. वही बड़े बच्चों द्वारा स्कूल प्रांगण में पौधे भी लगाए गए. स्कूल के प्रिंसिपल ने बच्चों को बताया कि हमें अपनी धरती को स्वच्छ रखना चाहिए. इसके लिए हमें कागज से बनी थैलियों का प्रयोग करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- भारतीय विद्या कुंज स्कूल में बच्चों ने मनाया Earth Day, प्रिंसिपल ने कहा बच्चे हो रहे हैं जागरूक
