Post

Gyandeep School 12वीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत

PNN/ Faridabad: एसजीएम नगर स्थित, ज्ञानदीप पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल (Gyandeep Public Sr. Sec. School) का बारहवी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. जिसमें सभी बच्चों ने अच्छे अंक लाकर अपने स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया. स्कूल के मेधावी 28 बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 9 बच्चों ने द्वितीय स्थान व 9 बच्चों ने मैरिट में अपनी जगह बनाई.

Manav sharma

स्कूल में मैरिट प्रथम स्थान 92 प्रतिशत अंको के साथ श्रद्धा शुक्ला ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर वर्षा सिन्हा 89 प्रतिशत अंको के साथ व तीसरा स्थान देवेन्दर ने 80 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त किया. प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों में चंचल, दीपक, प्रिंस, सुमन, शिवम मौर्य, निखिल, साहिल अली, रूबी फरनाज, अदिल सैफी, अभिषेक, जावेद, साहिल, ललित, कार्तिक, अंकित शर्मा, अभिषेक, श्वेता, योगिन्दर, रूबिना आदि शामिल रहे.

स्कूल के चैयरमैन पंडित शिवचरन शर्मा एवं वाइस चैयरमैन पंडित सन्नी शर्मा ने सभी बच्चों का माला पहनाकर स्वागत किया और भविष्य के लिये सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी. जबकि स्कूल की संस्थापिका सावित्री देवी जी ने भी सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. स्कूल के डायरेक्टर सोनू शर्मा ने सभी बच्चों का मुंह मीठा करवाया तथा उनकी कढ़ी मेहनत की सराहना की.
इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल डॉ मानव शर्मा ने सभी बच्चों को भविष्य के लिये शुभकामनाएं देते हुये कहा कि इस कढ़ी मेहनत में आपके साथ-साथ आपके माता-पिता व अध्यापकों की मेहनत भी है, जिसे आप हमेशा याद रखें. मानव शर्मा ने बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी और स्कूल के स्टॉफ का तहे दिल से धन्यवाद भी किया. इस अवसर पर स्कूल का पूरा स्टॉफ पास हुये सभी छात्रों को बधाई देने के लिये स्कूल में मौजूद रहा.

यह भी पढ़ें- Oral Health Talk: Dr Smriti ने बताया इस कारण बढ़ रहा है “ओरल कैंसर”

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique