Site icon PNN

बोर्ड परीक्षा में सफलता के लिए भारतीय विद्या कुंज स्कूल में किया गया हवन यज्ञ

BVKS

PNN/ Faridabad: आगामी बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सफलता के लिए पल्ला स्थित, भारतीय विद्या कुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल (BVKS) में आज हवन यज्ञ का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ कुसुम शर्मा व परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों तथा उन्हें पढ़ाने वाले वरिष्ठ अध्यापकों ने यज्ञ में आहुतियां डाली. प्रिंसिपल डॉ कुसुम शर्मा ने विद्यार्थियों की काऊंसलिंग करते हुए करियर का सही चुनाव करने संबंधी टिप्स दीं. सभी छात्र-छात्राओं के अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा व विनम्रता की सराहना की व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि इसी तरह अपना, अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन करते रहना व भावी जीवन में कभी किसी अन्य से तुलना नहीं करके आत्म चिंतन द्वारा अपने आपको कल से बेहतर बनाने की कोशिश करना.

अंत में प्रिंसिपल ने कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी विद्यार्थियों की शिक्षा के प्रति निष्ठा, आज्ञाकारिता आदि गुणों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने सभी विद्यार्थियों को इसी प्रकार मेहनत करते हुए व विनम्र रहते हुए सफल एवं श्रेष्ठ नागरिक बनने की शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़ें- ICSI ने CMA इंस्टिट्यूट के साथ एक संयुक्त सेमिनार का किया आयोजन

Sharing Is Caring
Exit mobile version