Site icon PNN

वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल में हेल्दी लंच कंपटीशन का आयोजन

PNN/ Faridabad: सेक्टर 46 स्थित वर्धमान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को हरी फल, सब्जियां व दालों को खाने को प्रोत्साहित करने को लेकर हेल्दी टिफिन कंपीटीशन का आयोजन किया गया.

कंपीटीशन में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों ने अपनी टिफिन में सब्जियों सहित विभिन्न प्रकार के फलों को लेकर आए। हेल्दी टिफिन लाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए.

स्कूल की प्रिंसिपल सुमन जैन और पीआरओ मोनिका जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि स्वस्थ रहने के लिए फलों का सेवन करना हमारे लिए बेहत जरूरी होता है। पोषक तत्वों से भरपूर फल कई मायनों में हमारे शरीर को फायदा पहुंचाते हैं, लेकिन इन्हें खाने का भी एक सही समय होता है जिनके बारे में बच्चों को बताया गया.

सुमन जैन ने कहा कि स्टूडेंट्स को जंक फूड खाने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि सब्जियों, दाल और फलों को खाने से उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है.

Sharing Is Caring
Exit mobile version