Post

HTET Exam की तारीखें घोषित…यहां देखें पूरा सेड्यूल

PNN India: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test, HTET-2020) की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके मुताबिक 21 और 22 नवंबर को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह परीक्षा नवंबर में होगी। हालांकि परीक्षा का पूरा विस्तृत शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद वहां से पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार विस्तृत अधिसूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें।

गौरतलब है कि HTET परीक्षा प्रत्येक वर्ष प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों के लिए आयोजित की जाती है। इसके जरिए राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्तियां की जाती हैं। इसके अलावा बता दें कि जो उम्मीदवार HTET 2020 परीक्षा पास करते हैं, उन्हें एक TET प्रमाणपत्र मिलेगा जो 7 साल के लिए वैध होगा। वहीं HTET परीक्षा के संबंध में पूरा नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि केवल वे उम्मीदवार जो 18-38 वर्ष के हैं, वे HTET प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

यह भी पढ़ें-

कार शोरूम में लगी भीषण आग, गाड़ियां जलकर हुई खाक

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique