
Education,
Haryana,
ICSI फरीदाबाद चैप्टर ने स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया केरियर अवेयरनेस कार्यक्रम
PNN/ Faridabad: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) सेक्टर-16 फरीदाबाद की शाखा में “स्टूडेंट्स मंथ सेलिब्रेशन” प्रोग्राम के तहत आज “कैरियर अवेयरनेस वीक” के तौर पर मनाया गया.
इसके तहत फरीदाबाद चैप्टर के पदाधिकारियों ने फरीदाबाद के दो स्कूल्स डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-3 और फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जाकर करियर अवेयरनेस प्रोग्राम को आयोजित किया. इस कार्यक्रम में दोनों स्कूलों के 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर कंपनी सेक्रेट्रीज के बारे में विस्तार से जाना.
आज के इस कार्यक्रम के स्पीकर्स गौरव रखेजा और सीएमए अरुण नागर रहे. अंत में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया. इस मौके पर दोनों स्कूलों के अध्यापकगण और स्टाफ भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- ICSI फरीदाबाद चैप्टर में मनाया गया समाधान दिवस
