
PNN/ Faridabad: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) सेक्टर-16 फरीदाबाद की शाखा में “स्टूडेंट्स मंथ सेलिब्रेशन” प्रोग्राम के तहत आज “स्वच्छ भारत अभियान” के तौर पर मनाया गया.
इसके तहत फरीदाबाद चैप्टर के विद्यार्थियों और अधिकारियों ने एक तरफ जहां अपने आसपास के जगहों को साफ-सुथरा किया, वहीं शपथ लेकर आगे भी अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही. फरीदाबाद चैप्टर के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने घर-दफ्तर के आसपास साफ-सफाई रखे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे.
यह भी पढ़ें- ICSI फरीदाबाद चैप्टर ने स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया केरियर अवेयरनेस कार्यक्रम
