Post

ICSI फरीदाबाद में मनाया गया गणतंत्र दिवस, चेयरमैन अनमोल नाकरा ने फहराया तिरंगा

PNN/ Faridabad: इस बार कोरोना महामारी के चलते अधिकांश संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किए गए। चुनिदा विद्यार्थियों को कार्यक्रम में बुलाया गया और कोरोना नियमों का पालन करते हुए तिरंगा झंडा फहराया गया। इसी कड़ी में फरीदाबाद सेक्टर-16 स्थित, भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान (ICSI) परिसर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर फरीदाबाद चैप्टर के नवनियुक्त चेयरमैन अनमोल नाकरा ने तिरंगा फहराया और आए हुए अतिथियों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।
चेयरमैन अनमोल नाकरा ने बताया कि गणतंत्र दिवस हमारा बहुत ही महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व है। जिसे प्रत्येक भारतीय इसे त्यौहार के रूप में मनाता है। साथ ही संस्थान की गतिविधियों को भी उन्होने विस्तार से बताया। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने एकल और सामूहिक गीत गाकर देशप्रेम की भावना व्यक्त की।
इस अवसर पूर्व चेयरमैन सीएस अरुण गोयल, सीएस आश्मीन जुनेजा, सीएस गिरीश गाखकर, सीएस रवि प्रकाश के अलावा स्टाफ भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- ICSI ने CMA इंस्टिट्यूट के साथ एक संयुक्त सेमिनार का किया आयोजन

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique