Site icon PNN

ICSI Faridabad Chapter में वर्ल्ड यूथ स्किल डे मनाया गया

Pnn/ Faridabad: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI Faridabad Chapter) ने अपने “स्टूडेंट्स मंथ” के तहत आज यहां परिसर में 14 जुलाई को वैश्विक व्यापार विषय पर विश्व युवा कौशल दिवस मनाया. इस प्रतियोगिता में लगभग 20-25 विद्यार्थियों ने भाग लिया.

Icsi faridabad

इस अवसर पर सीएस कपिल डुडेजा, चेयरमैन- फरीदाबाद चैप्टर ने छात्र को ग्लोबल बिजनेस के बारे में बताया कि ऐसी कंपनियां जो दुनिया भर के कई देशों में सुविधाएं (जैसे कारखाने और वितरण केंद्र) संचालित करती हैं, जो दुनिया भर में उत्पाद बेचती हैं लेकिन उनकी सुविधाएं केवल अपने देश में होती हैं, यह उत्पादन और बिक्री है देशों के बीच सामान. देश की आर्थिक वृद्धि के लिए युवाओं का कौशल महत्वपूर्ण है.

चेयरमैन ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भागीदारी प्रमाण पत्र वितरित किए. इस दौरान चैप्टर के ऑफिसर भी मौजूद रहे.

Sharing Is Caring
Exit mobile version