Post

KM School Sports Day: छात्रों ने खूब जीते मेडल और पुरस्कार

PNN/ Faridabad: शेरखान चौक स्थित, के.एम काॅन्वेंट स्कूल (KM School) में वार्षिक खेलकूद का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया. इस अवसर पर मुख्यतिथियों में पॉलीटिशियन राजेश डागर, कविंद्र चौधरी, राकेश खटाना, गुरमीत देवल, शिक्षाविद राजेश मदान डॉ राफिया आदि रहे.

Km guests

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चो के मार्च पास्ट से शुरू हुआ. विद्यालय के छात्रों ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान एवं सुंदर नृत्य प्रसुत किए.
समारोह में अतिथियों सहित विद्यालय के चेयरमैन शेरखान ने संबोधन में खेल के प्रति अपने विचारों को रखते हुए बच्चों के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए प्रेरित किया.

कार्यक्रम का संचालन स्कूल के डायरेक्टर रईस खान के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में कक्षा- नर्सरी से 10वीं तक के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रदर्शन किया. जिसमें रिले रेस, फ्री लेग रेस, फ्राग रेस, बैडमिंटन, कबड्डी आदि खेल प्रमुख थे.
कार्यक्रम का समापन खेल में विजेता टीमों को पुरस्कार एवं मेडल देकर किया गया. रईस खान ने बताया कि खेल हमारे मानव जीवन के रोजमर्रा की जिन्दगी में मन और तन दोनों को स्वस्थ रखता है.
चेयरमैन शेरखान ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अध्यापकों, अभिभावकों बच्चों सहित सभी का आभार जताया.

यह भी पढ़ें- Vanya क्रिकेट एकेडमी खिलाड़ी यस पंचाल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique