Post

Km school में योगा शिविर का आयोजन, बच्चों ने लिया भाग

PNN/ Faridabad: शेरखान चौक, गोछी- जीवन नगर स्थित, के.एम कॉन्वेंट स्कूल (K.M School) में छात्रों के लिए एक घंटे का योग का अभ्यास सत्र आयोजित किया. इसमें सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
डायरेक्टर रहीस खान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा ”योग एक ऐसी क्रिया है, जो व्यक्ति द्वारा स्वयं की जाती है. यह न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से बल्कि चारित्रिक रूप से भी व्यक्ति का विकास करती है. योग हमारे दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है. यह वैदिक काल से जारी है और इस आधुनिक तकनीकी युग में भी काफी उपयोगी और प्रभावी साबित हुआ.

योग प्रशिक्षक ने सभी को बैठे और खड़े स्थिति में कई योगिक आसन कराए. सत्र के अंत में सभी ने निश्चित रूप से खुद को  तनाव मुक्त महसूस किया. इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique