
PNN/ Faridabad: बसेलवा कॉलोनी स्थित मोहन ऋषि स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. जिसमें नर्सरी से पहली कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया. स्कूल के बच्चे रंग बिरंगी श्री कृष्ण -राधा जी की वेशभूषा में सजकर आए। बच्चों को मक्खन खिलाया गया तथा नन्हे कृष्ण ने गोपियों की मटकियां भी फोड़ी।
स्कूल की मुख्याध्यापिका रूचि शर्मा ने अपने सम्बोधन में बच्चों की कला की सराहना की।

इस मौके पर मुख्य अतिथि शिक्षाविद कृष्ण दत्त शास्त्री ने सबको जन्माष्टमी उत्सव की बधाई दी तथा श्री कृष्ण जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि त्योहार हमें जीवन मूल्यों का संदेश देते है जिन्हें हमें अपने जीवन में लाने का प्रय| करना चाहिए।
इस अवसर पर स्कूल अध्यापकों में ऋतू शर्मा, राजलक्ष्मी, मोहिनी, नीतू आदि उपस्थित रही।
