PNN/Faridabad: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) सेक्टर-16 फरीदाबाद की शाखा में “स्टूडेंट्स मंथ सेलिब्रेशन” प्रोग्राम के तहत आज जीवन कौशल (Life Skills) कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया. जिसके अंतर्गत संस्थान में ऑडियो-विजुअल कक्ष में जीवन कौशल महत्ता पर प्रकाश डाला गया.
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सीएमए अरुण नागर थे. जिन्होंने ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग ले रहे विद्यार्थियों को बताया कि अनुकूली तथा सकारात्मक व्यवहार की वे योग्यताएँ हैं जो व्यक्तियों को दैनिक जीवन की माँगों और चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए सक्षम बनाती हैं. ये “जीवन कौशल” सीखे जा सकते हैं तथा उनमें सुधार भी किया जा सकता है. आग्रहिता, समय प्रबंधन, सात्विक चिंतन, संबंधों में सुधार, स्वयं की देखभाल के साथ-साथ ऐसी असहायक आदतों, जैसे- पूर्णतावादी होना, विलंबन या टालना इत्यादि से मुक्ति, कुछ ऐसे जीवन कौशल हैं, जिनसे जीवन की चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी.
वही सीएस अरुण गोयल चेयरमैन फरीदाबाद चैप्टर ने भी बताया कि बच्चों का विकास उसके व्यक्तित्व के संपूर्ण पहलुओं को ध्यान में रखते हुए किया जा सकता है. यही वजह है कि जीवन कौशल शिक्षा की बड़ी अहमियत है….जीवन कौशल शिक्षा परेशानियों से जूझने और संघर्ष करने का हौसला देती है. इससे संस्कारित बच्चे, परिवार, अभिभावक और समाज की नींव तैयार होती है.
इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी स्टाफ भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- ICSI फरीदाबाद चैप्टर में किया गया वन महोत्सव का आयोजन