
PNN/ Faridabad: पर्वतीया कॉलोनी स्थित, राज कान्वेंट स्कूल (Raj Convent School) में बुधवार को मुंसिपल कारपोरेशन फरीदाबाद (MCF) की ओर से कूड़े के निस्तारण पर कार्यशाला आयोजित की गई. इसमें छात्रों को कूड़ा निस्तारण की पुरानी और नई पद्धति से परिचित कराया गया.
एमसीएफ कर्मचारी ने विद्यार्थियों को कूड़े से जैविक खाद बनाने का तरीका समझाया. उन्होंने बताया कि किस प्रकार जैविक खाद के प्रयोग से हम जैविक खेती कर सकते हैं ताकि हम प्रदूषण मुक्त फल व सब्जियां प्राप्त कर सके, साथ ही लोगों को बढ़ते प्रदूषण के प्रभाव से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि छात्र अपने घर व आसपास के लोगों को कूड़ा निस्तारण की विधियों के बारे में जागरूक कर शहर को साफ सुथरा रखने में अपना योगदान दे सकते हैं.
इस मौके पर विद्यालय की चेयरमैन राजेश कुमारी ने छात्रों से आह्वान किया कि वे लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर शहर को स्वच्छ बनाने का काम करें. इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा.
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: हरियाणा में छात्राएं अब फ्री करेंगी सफर
