Post

माँ का जीवन त्याग और तपस्या से भरा होता है, मां की करें कद्र: विनय लाल-सेंट थॉमस स्कूल

PNN/ Faridabad: सेंट थॉमस मिशन स्कूल (St. Thomas Mission School), डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद में मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया गया. जिसमें कल्चरल प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया. विद्यार्थियों द्वारा भी शबद गायन, डांस और सुंदर गीत गाए गए. कुछ विद्यार्थियों की मदर्स ने भी डांस और अन्य गतिविधियों में भाग लेकर अपने विशेष योग्यता को दिखाया. इसके अलावा मदर्स के लिए मनोरंजक खेलों का भी प्रबंध किया गया था.

St. Thomas school students

स्कूल के डायरेक्टर विनय लाल स्कूल प्रांगण में उपस्थित सभी जनों को मदर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि माँ का जीवन त्याग और तपस्या से भरा होता है. वह अपने बच्चों का जीवन सुधारने के लिए हर संभव प्रयास करती है. बिना माँ के ये जीवन ही अधूरा है. ईश्वर ने हर एक को माँ के रूप में वरदान दिया है. हमारे अघ्यापक भी माँ की तरह हमे संभालते हैं तथा सही रास्ता दिखाते हैं.
विनय लाल ने यह भी बताया कि कुछ बच्चों ने माँ के प्रति अपनी भावनाएं रंगों के माध्यम से कार्ड्स बनाकर उसपर सजाईं तथा कुछ ने फूलों का गुलदस्ता बनाकर माँ का उसके प्यार के लिए आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा.

यह भी पढ़ें- ज्ञानदीप स्कूल के प्रिंसिपल मानव शर्मा को मिली PHD की उपाधि

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique