PNN/ Lucknow: युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र गोरखपुर के विकासखंड उरुवा बाजार में स्थित, एमपीपी जूनियर हाई स्कूल (MPP School) के प्रांगण में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमन सिंह के द्वारा ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का विषय “देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण” जिसमें 3 सदस्य टीम के द्वारा अलग-अलग बिंदुओं पर उनका मूल्यांकन गणित के प्रवक्ता अमित कुमार पाण्डेय, प्राथमिक विद्यालय, भवानीपुर के प्रधानाचार्य- इंजीनियर वीके प्रजापति, MPP जूनियर हाई स्कूल उरुवा बाजार, प्रधानाचार्य- कृष्ण मोहन कसौधन के द्वारा किया गया. जिसमें प्रथम स्थान निक्की यादव, द्वितीय स्थान अन्नू गिरी एवं तृतीय स्थान प्रिया गिरी को प्राप्त किया. इस अवसर पर अमन सिंह ने PNN को दी जानकारी में बताया कि नेहरू युवा केन्द्र लगातार युवाओ की छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का काम कर रही हैं.
कार्यक्रम में जहां अमित पांडे द्वारा शिक्षा एवं चरित्र को बल दिया गया वही इंजीनियर वीके प्रजापति के द्वारा सभी वर्गों को साथ में लेकर चलने का मूल मंत्र दिया गया तथा कृष्ण मोहन कसौधन के द्वारा शिक्षा संस्कार संयम और अनुशासन ही देश को महान बना सकता है उज्जवल उद्बोधन के साथ कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया.
इस कार्यक्रम में सरिता पुरी, गीता यादव, सलेहा खान, किरण राव, सूरज विश्वकर्मा, चंदन गॉड, सपना प्रजापति, शालिनी राय, नेहा यादव, दीपक पुरी, रामसहाय, विजय कुमार पांडे, अतुल कुमार पांडे, सूरज मणि त्रिपाठी, सुधाकर गिरी आदि अनेक शिक्षकगण एवं श्रोता उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें- ‘SEX’ लिखा नंबर प्लेट स्कूटी के लिए जारी, कॉलेज जाने वाली छात्रा के लिए बनी मुसीबत