
PNN/ Faridabad: समयपुर रोड स्थित, नव्यम इंटरनेशनल स्कूल (Navyam International School) में रविवार को बच्चों व उनकी माताओं की उपस्थिति में केक काटकर मातृ दिवस (Mother’s Day) मनाया गया. इसके बाद संवाद कार्यक्रम चला. माताओं को बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई. विद्यार्थियों ने कई तरह की एक्टीविटी करते हुए मां के प्रति प्यार और त्याग को दर्शाने का प्रयास किया. एक्टीविटी के जरिए जहां मां के प्यार को दिखाया गया वहीं विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच दिया गया.
इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल करमजीत शर्मा ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को मदर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि मातृ शक्ति को विश्व की सभी शक्तियों से ताकतवर माना गया है. दुनिया की आधी आबादी मातृ शक्ति है. कहा कि बच्चों की प्रथम पाठशाला उसका परिवार होता है. इसलिए नन्हें-मन्ने बच्चों को अच्छे संस्कार दें, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके.
यह भी पढ़ें- ज्ञानदीप स्कूल के प्रिंसिपल मानव शर्मा को मिली PHD की उपाधि
