Post

Navyam School में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान, छात्रों ने ली शपथ

Pnn/ Faridabad: फरीदाबाद गांव सिकरौना पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को समयपुर रोड स्थित, नव्यम इंटरनेशनल स्कूल (Navyam International School) में नशा मुक्ति एवं साइबर क्राइम के खिलाफ एक मुहिम चलाया. कार्यक्रम के तहत पुलिस कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया और नशा न करने की शपथ दिलवाई.

उक्त चौकी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि लोगों को नशे से दूर करने के लिए इस अभियान की शुरूआत की गई है. उन्होंने कहा कि आज के समय में नशा सबसे बड़ी समस्या है और नशे के कारण युवा पीढ़ी गलत संगत में जा रही है. सुरेंद्र कुमार ने कहा कि नशे के कारण घर-परिवार समाज में रिश्ते नाते टूट रहे हैं. अगर इस प्रवृति में बदलाव नहीं लाया गया तो आने वाली पीढिय़ां बर्बाद होंगी, इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि समाज से नशे को समूल नष्ट करने के लिए एकजुट हों. उन्होंने उपस्थित जनों को भविष्य में नशा करने की शपथ दिलवाई.

Navyam School

वहीं स्कूल डायरेक्टर करमजीत शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा हर व्यक्ति के लिए सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक रूप से घातक है. इससे सभी को दूर रहना चाहिए. उनका कहना था कि किसी भी स्वरूप में नशे को स्वीकार करना जिंदगी से खिलवाड़ करने के समान है.

करमजीत शर्मा ने आगे कहा की समाज को स्वस्थ बनाने के लिए नशे की बुराई को दूर करना चाहिए जबतक आप नशे से दूर हैं तरक्की की मार्ग में आगे बढ़ते रहते हैं लेकिन नशे के आगोश में आने के बाद जिंदगी के मायने बदल जाते हैं. इसलिए परिवार के टूटने से बचाने के लिए नशे से दूर रहना चाहिए. हम सभी को मिलकर अभियान चलाना चाहिए और नशे करने वाले लोगों को समझाना चाहिए.

यह भी पढ़े- च्चों को मेलों से मिलती है सकारात्मक ऊर्जा- MLA Rajesh Nagar

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique