
PNN/ Faridabad: एसजीएम नगर स्तिथ नेहा पब्लिक स्कूल में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा पारंपरिक नृत्य गान से समस्त शिक्षकों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गयी। शिक्षक शिक्षिकाओं ने भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति सह महानतम शिक्षक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर नमन किया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया व शिक्षक के महत्व व कविता प्रस्तुत किया।

स्कूल के चेयरमैन हरीश खनेजा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह है जो खुद चुनौतियों के बीच रहकर भी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य को बुनते है। साथ ही छात्र-छात्राओं को मोबाइल व अन्य चीजों से दूर रहने व किताबों से दोस्ती करने का संदेश दिया।
