Post

New Millennium School में स्वास्थ्य जांच, 131 लोग हुए लाभान्वित

PNN/ Faridabad: बल्लभगढ़ वार्ड-2 सुभाष कॉलोनी स्थित, न्यू मिलेनियम पब्लिक स्कूल (New Millennium Public School) में क्यूआरजी हॉस्पिटल सैक्टर-16 के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया। शिविर के उदघाटन में मुख्यातिथि परिवहन मंत्री के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा रहे। टिपरचंद ने कहा अच्छा स्वास्थ्य ही सफलता की पूंजी है। अगर हम स्वस्थ है तो हर काम बखूबी कर सकते है। शर्मा ने कहा कि जयप्रकाश सिंह अपने वार्ड में लगातार कई वर्षो से समाजसेवा कर रहे है।
शिविर में दिल की जांच, किडनी जांच, हड्डी रोग, स्त्री जांच और बीपी, शुगर व ईसीजी की गई। 42 लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
समाजसेवी मास्टर जयप्रकाश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि मेरे वार्ड के लोगो का अच्छा स्वास्थ्य रहे, इसी उद्देश्य के साथ पूरे वार्ड में नि:शुल्क कैंप लगाए जा रहे है। जयप्रकाश ने कहा कैंप में सभी रोगों की जांच करके समय पर इलाज मिल जाता है जिससे अच्छा स्वास्थ्य हो जाता हैं। शिविर में 131 लोगो ने जांच कराई।
कैंप में सचिन मडोतिया सरपंच भनकपुर, वार्ड-40 पार्षद राकेश गुर्जर, चेयरमैन महावीर सैनी, किरणबाला, टेकचंद शर्मा, मुनेश, राम, डॉ रविंद्र कौर, डॉ कपिल, डॉ सोविक यादव, अंजू नर्स, शालनी नर्स और मैनेजमेंट से राकेश डागर सहित वार्ड-2 के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बंदरों-कुत्तों के बीच ‘गैंगवार’, बंदरों ने 250 कुत्तों को मार डाला

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique