Post

एनएचपीसी ने आशय पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) पर हस्ताक्षर किए

PNN/ Faridabad: बलराज जोशी, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी की उपस्थिति में 13 दिसंबर को डिजाइन एंड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आपसी सहयोग के लिए एनएचपीसी ने एनईए इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड, नेपाल के साथ आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर एनएचपीसी और नेपाल के जल विद्युत प्रतिनिधियों के साथ एनएचपीसी निगम मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। नेपाल के प्रतिनिधि मंडल में अनूप कुमार उपाध्याय, बोर्ड निदेशक-बीकेएसएचसीएल और पूर्व ऊर्जा सचिव, नेपाल सरकार, हितेंद्र देव शाक्य, प्रबंध निदेशक, एनईए इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड और दीपक रौनियार, प्रबंध निदेशक, बीकेएसएचसीएल शामिल थे। इस बैठक में रतीश कुमार निदेशक (परियोजनाएं), निखिल कुमार जैन निदेशक (कार्मिक), एम के मित्तल, निदेशक (वित्त) और एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
 
उपर्युक्त आशय-पत्र पर हस्ताक्षर के साथ, नेपाल में जल विद्युत विकास के क्षेत्र में एनएचपीसी और एनईएइंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा आपसी सहयोग और सहकार्यता के लिए एक नई यात्रा का शुभारंभ हुआ है।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique