Post

NIS में पौधे लगाकर पर्यावरण का दिया संदेश

PNN/ Faridabad: समयपुर रोड स्थित, नव्यम इंटरनेशनल स्कूल (NIS) परिसर में सोमवार को हरियाली दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर स्कूली छात्र- छात्राओं ने फूल और फलदार पौधे रोपे. इस दौरान बच्चों ने पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया.

इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल करमजीत शर्मा मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लिए पेड़-पौधों का होना जरूरी है. प्रकृति समस्त जीवों के जीवन का मूल आधार है. प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन जीव जगत के लिए बेहद ही अनिवार्य है. प्रकृति पर ही पर्यावरण निर्भर करता है. गर्मी, सर्दी, वर्षा आदि सब प्रकृति के संतुलन पर निर्भर करते हैं. यदि प्रकृति समृद्ध एवं संतुलित होगी तो पर्यावरण भी अच्छा होगा और सभी मौसम भी समयानुकूल संतुलित रहेंगे. यदि प्रकृति असंतुलित होगी तो पर्यावरण भी असंतुलित होगा और अकाल, बाढ़, भूस्खलन, भूकम्प आदि अनेक प्रकार की प्राकृतिक आपदाएं कहर ढाने लगेंगी. प्राकृतिक आपदाओं से बचने और पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है. पेड़ प्रकृति का आधार हैं. इस मौके पर स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा जिन्होंने बच्चों को पौधे लगाने में मदद किए.

यह भी पढ़ें- Oral Health Talk: Dr Smriti ने बताया इस कारण बढ़ रहा है “ओरल कैंसर”

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique