पारस स्कूल में विद्यार्थियों को बताया गया गणतंत्र दिवस का महत्व
PNN/ Faridabad: डबुआ-गाजीपुर रोड स्थित पारस कान्वेंट स्कूल में 72वां गणतंत्र दिवस कोरोनाकाल की वजह से सादगी से मनाया गया. विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों को प्रस्तुत किए. विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस मनाए जाने तथा स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में विस्तार से बताया गया.
स्कूल के डायरेक्टर दिग्विजय भाटी ने अपने संबोधन में बताया कि आजादी के इतने दिनों बाद भी आज भी हम लोग लड़ाई लड़ रहे हैं. वह लड़ाई बेरोजगारी, अशिक्षा, कुरीतियां, जातिवाद आदि हैं. इन सब से मुक्ति पाने का एकमात्र विकल्प शिक्षा और भावी पीढ़ी है. इसलिए सभी विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम कर शिक्षावान होना चाहिए ताकि भविष्य में अच्छा रोजगार हो जिससे गरीबी दूर होगी और देश सभ्य, सक्षम और सशक्त बनेगा.
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल दीपा सहित अन्य अध्यापकगण भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें – देश की अखंडता और भाईचारे को रखें कायम: मेहरचंद हरसाना