
PNN/ Faridabad: राज कॉन्वेंट स्कूल, परवतिया कालोनी, फरीदाबाद में क्रिसमत डे धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र व छात्राओं ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का आरम्भ विशेष सभा के आयोजन से किया गया, जिसमे ईसा मसीह के जन्म से सम्बंधित भव्य झांकी प्रस्तुत की। क्रिसमस कैरल्स प्रस्तुत किए गए। सेंटा क्लाज ने आकर छात्रों को उपहार वितरित किए।

इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल,अध्यापिकाओं और बच्चों ने साथ मिलकर केक काटा।
स्कूल की चेयरमैन राजेश कुमारी शर्मा व डायरेक्टर राम गोपाल शर्मा ने इस आयोजन के लिए बच्चों के अभिभावकों व शिक्षिकाओं का आभार जताया। उन्होंने सभी को क्रिसमस पर्व की बधाई देते हुये सफल आयोजन के लिये विद्यालय परिवार की सरहना की।
