Post

सेंट थॉमस मिशन स्कूल में मनाया गया बाल दिवस

PNN / Faridabad: उड़िया कॉलोनी स्थित, सेंट थॉमस मिशन स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रात: काल प्रार्थना सभा में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया।

इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा भाषण, गीत व कविता के माध्यम से चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इसके अलावा बच्चों ने स्कूल प्रांगण में फ्रूट स्टॉल भी लगाए और जमकर खरीद फरोख्त भी किए.

स्कूल के डायरेक्टर विनय लाल ने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं। बचपन को अच्छे संस्कारों व देखरेख की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर नर्सरी कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। खेलों के बाद बच्चों को फल व बिस्किट भी बांटे गए.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique