Post

नव्यम कन्वेंट स्कूल के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस और राखी पर्व मनाया

PNN/ Faridabad: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नव्यम कन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने 73वां स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन पर्व समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया। बच्चों की प्रस्तुति देखकर कार्यक्रमस्थल तालियों की गडगडाहट से गुंज्यमान हो गया ।

वहीं विद्यालय प्रबंध समिति ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट भी अभिभावकों के सामने रखी।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन शेर सिंह ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी देश की रीढ़ है। बाल्यावास्था से देशभक्ति का जज्बा कायम करना देश हित में होगा। यही बच्चे आगे चलकर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। शेर सिंह ने कहा कि विद्यालय शिक्षा के रूप में जीवन का संचार करते हैं। भविष्य निर्माण में विद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका है और इस भूमिका का निर्वाहन कराने में स्कूलों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने विद्यार्थी,अभिभावक व शिक्षकों का संतुलित तालमेल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के साथ साथ विद्यालय की तरक्की का माध्यम होना बताया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य कर्मजीत सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कराना है।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique