
PNN/ Faridabad: करनेरा समयपुर स्थित नव्यम कान्वेंट स्कूल में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन शेर सिंह ने समारोह मे बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह पल विद्यार्थियों, अध्यापकों, अभिभावकों तथा स्कूल प्रबंधन के साझा प्रयासों से आते हैं।
मुख्यातिथि ने सालभर स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में आगे रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। इस दौरान छात्रा सोनाली, आँचल और सीखा को स्टूडेंट ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया जबकि बेस्ट इम्प्रूवमेंट अवार्ड शिवानी,अन्नू, मोनू और अमन खान को दी गई।

स्कूल के प्रिंसिपल करमजीत सिंह ने बताया कि विगत वर्षों में किसी छात्र द्वारा किया गया कार्य निष्पादन, विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल संबंधित आयोजनों में सहभागिता, आचरण एवं व्यवहार, अनुशासित चाल-चलन आदि निष्कर्षों के आधार पर पुरस्कार के लिए उसका चयन किया जाता है।
वार्षिक समारोह में स्कूल के छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक, मनोरंजक और शिक्षाप्रद प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
